स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल एवं पर्यवेक्षक ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

आठनेर मुकेश सोनी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गाइडलाइन अनुसार एवं शहर को ODF++ का स्थान बरकरार रखने हेतु स्वच्छता नोडल श्री राजेश भीकोंडे एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक गफ्फार काजी द्वारा टैचिंग ग्राउंड पर स्थित MRF केंद्र,C&D केंद्र एवं कलेक्शन सेंटर, FSTP प्लांट एवं कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया एवं प्लांट संचालकों को आवश्यक तैयारियों के बारे में दिशा निर्देश दिए गए
ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में निकाय अच्छे नंबर लासके और आठनेर को नंबर 1 बना सके
जानकारी देते हुए आशीष गढेकर द्वारा बताया गया की MRF केंद्र में शहर से निकलने वाले सूखे कचरे का प्रसंस्करण कर विक्रय किया जाता है एवं c&e केंद्र मैं निर्माण निर्माण एवं विध्वंस सामग्री एकत्रित की जाती है एवं FSTP प्लांट मैं शहर से निकलने वाली डीप लर्निंग को उपचारित कर प्राप्त पानी से गार्डन की सिंचाई की जाती है एवं कंपोस्ट प्लांट मैं शहर से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाती है जिसका विक्रय नगर पालिका द्वारा किया जाता है

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!