तन्मय की मौत के बाद जागा प्रशासन 1 सप्ताह में जिले के सभी सूखे बोर की करे जांच आठनेर मुकेश सोनी

schol-ad-1

आठनेर विकासखंड के ग्राम मांडवी में सूखे और खुले बोर में गिरे 6 वर्षीय मासूम की मौत के बाद अब जिला प्रशासन जाग ही गया है जिला कलेक्टर नेअधिकारियों कर्मचारियों का एक दल बनाने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम को दिए हैं दल में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारियों 1 सप्ताह में जिले भर का दौरा का असफल और सूखे बोरकी जानकारी देंगे इस दौरान यदि किसी किसान के खेत में सूखा खुला बोर पाया जाता है तो ठीक उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी सवाल उठ रहा है कि बोर में गिरने की कई घटनाएं देश और प्रदेश में कई बार हो चुकी है यदि उन घटनाओं से ही सबक लेकर प्रशासन पूर्व में ही इस प्रकार की कार्रवाई कर लेता तो शायद आज तन्मय हमारे बीच होता लेकिन प्रशासन ने इस प्रकार की कार्यवाही करने में हादसा होने का इंतजार किया और इसकी कीमत मासूम तन्मय को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी ज्ञात हो कि आठनेर के समीप 5 किलोमीटर दूर मांडवी ग्राम निवासी 6 वर्षीय मासूम तन्मयपिता सुनील दिया वार मंगलवार शाम को लुकाछिपी खेलते हुए पड़ोसी के खेत में लगभग 400 फीट गहरे सूखे बोर में गिर गया था तन्मय को बचाने जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 84 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शनिवार सुबह 5:00 बजे तन्मय को बोर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी तन्मय की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली और प्रशासन सूखे एवं असफल बोरो कीजानकारी जुटाने में लगा है

कलेक्टर ने एसडीएम को दिया

तन्मय की मौत के बाद शनिवार को कलेक्टर अमन वीर सिंह बस द्वारा जिले के चारों एसडीएम को जिले के असफल ट्यूबेल बोर की जांच करने के अधिकारियों कर्मचारियों के दल बनाने के निर्देश दिए हैं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह में जिलेभर में जांच करने के निर्देश दिए टीम ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव रोजगार सहायक शामिल होंगे

सूखा खुलाबोर मिलने पर तत्काल होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान यदि किसी स्थान पर असफल ट्यूबेल बोर खुला हुआ मिलता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल की जाएगी कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यवाही 7 दिनों में पूर्ण करने के आदेश दिए हैं यदि उक्त आदेश का ईमानदारी से पालन कर लिया जाता है तो आगामी 1 सप्ताह में पूरे जिले का स्किन हो जाएगा जिले में कितने सूखे बोर है और कितने और खुले हैं इसकी जानकारी मिल जाएगी इसके साथ ही प्रशासन को आने वाले समय में होने वाली ट्यूबेल सूखे निकलने पर उसे तत्काल ही बंद करने की व्यवस्था की जानी चाहिए

Views Today: 6

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!