आठनेर मुकेश सोनी
नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप ने एक मुलाकात में आज बताया कि किसानों के लिए जैविक खाद नगर परिषद से हमेशा मिलेगा किसान गण जैविक खाद प्राप्त करने के लिए परिषद कार्यालय से जितना खात लगेगा उतने रुपए की रसीद कटवा कर खाद ले सकते हैं श्रीमती जगताप ने बताया कि परिषद प्रतिदिन नगर का हरा कचरा एवं सूखा कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रोज कचरे को वहां ले जाया जाता है एवं वहां कचरे को अलग-अलग कर खाद बनाने की प्रक्रिया की जाती है यह खाद किसानों के लिए बहुत उपयोगी है एवं परिषद का यह उद्देश्य है कि किसानों को खाद हमेशा उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था हम करने की सोच रहे हैं की साग सब्जी आदि उगाने में किसानों को यह खाद बहुत ही उत्तम एवं उपयोगी हो जिससे सब्जियों का जायका स्वादिष्ट बना रहे रासायनिक खाद के सब्जी एवं जैविक खाद की सब्जी में बहुत अंतर होता है उन्होंने बताया कि प्रति दिवस नगर में दो से तीन ट्राली कचरा एवं कचरा गाड़ी योसे भी घर घर का कचरा आता है जिससे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सूखे कचरे की जगह सूखा एवं हरे कचरा कचरा उसमें से कुछ अनुपयोगी चीजें जैसे कांच के सामान पॉलीथिन वगैरह जो कचरे के रूप में घरों से डाल दी जाती है उसे भी अलग कर उसे नष्ट किया जाता है एवं मात्र कचरा बनाने की और कचरे में उपयोग की जाने वाली पद्धति से ही कचरे का निर्माण ट्रेंचिंग ग्राउंड पर होता है श्रीमती जगताप ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि आप परिषद से रसीद कटवा येएवं जैविक खाद अपने-अपने खेतों में डलवाए जिससे आपके फसलों की पैदावार बढ़ेगी
Views Today: 2
Total Views: 46