कांग्रेस विधायक और पत्नी विवाद का मामला थाने पहुंचा

भोपाल. कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार एक बार फिर विवादों की सुर्खियों में है. इस बार उनकी दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए धार जिले के नौगांव थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. इसके पहले 2 नवंबर को विधायक उमंग सिंगार ने भी नौगांव थाने में लिखित शिकायत कर पत्नी के खिलाफ 10 करोड़ रुपया मांगने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इस विवाद के चलते कांग्रेस के विधायक सिंघार बीजेपी के निशाने पर आ गए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ धारा 376, 370 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज की जाने की पुष्टि की है. दिलचस्प पहलू यह भी है कि उमंग सिंगार के खिलाफ तब मामला दर्ज हुआ जब भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर आ रही है.
 विधायक उमंग सिंघार ने शिकायतकर्ता महिला को अपनी पत्नी बताया है. सिंघार ने 2 नवंबर 22 को अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की कि 16 अप्रैल 2022 को विवाह किया. विवाह करने के बाद से ही वाह मुझे ब्लैकमेल करने लगी. सिंघार ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि पत्नी ने मुझसे 10 करोड़ मांगे नहीं देने पर राजनीतिक केरिया समाप्त करने की धमकी भी दी. दूसरी पत्नी ने शिकायत तक दर्ज कराई है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है इससे स्पष्ट होता है कि उसने अपनी धमकी के अनुसार राजनीतिक कैरियर को समाप्त करने के लिए ही एफ आई आर दर्ज कराई है. जबकि महिला ने धार जिले के पुलिस थाना नौगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंगार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच दुष्कर्म किया है. महिला ने अपनी शिकायत में विधायक अप्राकृतिक कृत्य यह जाने का भी आरोप लगाया है.
इनका कहना है-
मुझे बदनाम करने के लिए वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया जा रहा है प्रतिमा मुद्गगल शर्मा जबलपुर द्वारा मुझसे दस करोड़ रुपए मांगे गए वह पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी दे रही है. 2 नवंबर 2022 मैंने पत्नी के खिलाफ नौगांव थाने धार में आवेदन दिया था कि वह मुझे ब्लैकमेल कर रही है वह मुझे षड्यंत्र कर फसाने की कोशिश कर रही है.
विधायक उमंग सिंघार

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!