नवंबर माह में ही सूख गए खेतों के डैम किसान कैसे करेगा सिंचाई आठनेर मुकेश सोनी


जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायत मेढा छिंदवाड़ा मैं निर्मित अरधनडेम का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम वर्ष 2021 बारिश में हुआ था कार्य अर्थ डैम निर्माण दौलत पिता सर्कल सिंह के खेत के पास जिस कार्य की आईडी डब्ल्यू अआब लिकc220 12034 ८३१९७५है कार्य की प्राकृत राशि ₹776000 कार्य प्रारंभ 512 2021 श्रम और सामग्री घटक 7.40 मानव दिवस की संख्या 2818 दैनिक मजदूरी दर ₹193 कार एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत में ढा छिंदवाड़ा सरपंच श्री अविनाश उई के द्वारा यह डैम निर्माण किया गया था परंतु यह डैम आज अपनी कहानी स्वयं कह रहा है यह डैम पूर्ण रूप से खाली पड़ा है यह कैसा निर्माण इस निर्माण में भ्रष्टाचार की बू स्पष्ट आ रही है इस बार सबसे अधिक वर्षा आठनेर विकासखंड में हुई है और नवंबर माह में ही डेमो से पानी खत्म हो जाए तो यह सोचने का विषय बन गया है किसानों ने बताया कि यह डैम बरसात में भी नहीं भरा जिसमें पानी ही नहीं रुक रहा है ऐसे में किसान कैसे इस डेम से सिंचाई करें यह सोचने का प्रश्न है

*क्या कहते हैं अधिकारी*
आपने मुझे बताया है मैं इसे दिखाता हूं केपी राजोरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!