अनोखा तीर, रहटगांव। शनिवार को इंजीनियर मनदीप किरार ने कायदा कलस्टर के नवनिर्वाचित सरपंचो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सचिव सहायक सचिवो से नाडेप, सोख्ता गड्डा, लीचपिट, आवास कार्य, मनरेगा एक्ट, हितेषी कूप, मेढ़ बन्धान, डाईट, वोल्डर चेक आदि कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सरपंच जगदीश काजले, राजू सिलारे, सरपंच प्रतिनिधि सतीश इवने मालेगांव, लाखादेह सरपंच, चन्द्रखाल सरपंच, कचनार सरपंच आदि उपस्थित रहे।
—————————-
Views Today: 2
Total Views: 54