आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के वार्ड क्रमांक 32 में एलबीएस रोड का नजारा है। जहां मार्ग पर उजाला करने वाली स्ट्रीट लाइट खुद राम भरोसे है। कई दिनों पहले स्ट्रीट लाइट का स्टैंड टूट गया था, जिसे बदलने के बजाय जुगाड़ टेक्नॉलाजी अपनाई गई और लाइट को केबल में पिरो दिया गया, जो हर आने-जाने वालों के लिए चर्चा का विषय बना हु आ है। बता दें कि मूलभूत सुविधाओं में शामिल इस व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया। बावजूद व्यवस्था में सुधार नही हुआ है। स्थानीय लोग दबी जुबान में इस ओर इशारा करते हैं। वे जिम्मेदार अधिकारी तक अपनी बात नही पहुंचा सके हैं। जिसके चलते व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। जिस पर नजर पड़ते ही कोई भी कह देता है, कि यह बात गलत है।
—————————
Views Today: 6
Total Views: 52