रामदेव बाबा के जन्म उत्सव पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

सोडलपुर/- ग्राम के कान्हा बाबा चौक पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार को बाबा का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से भक्तों के द्वारा मनाया गया इस दौरान सुबह बाबा का अभिषेक पूजन किया गया इसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर से शुरू होकर गुठान मोहल्ला बाजार चौक माली मोहल्ला रहटगांव रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची जिसमें हजारों की तादाद मैं भक्त शामिल हुए हैंशोभायात्रा में डीजे की धुन पर बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों पर भक्त और महिलाए पूरे समय नाचते गाते रहे हैं शोभायात्रा में बाबा के घोड़े जगह जगह चौक चौराहा पर ढोल नगाड़ों पर नाचे पूरी शोभायात्रा में बाबा की रंगीन लहरा रही ध्वजा हर एक को आकर्षित कर रही थी बाबा की सुंदर झांकी का घरों घर से पूजन अर्चन किया गया शोभायात्रा का जगह-जगह नगर वासियों के द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान वार्ड नंबर 10 और 11 के भक्तों के द्वारा सल्पाहार दिया गया वहीं स्कूल मोहल्ला के भक्तों के द्वारा पोहा का वितरण और कारगिल सेंटर पर केले का वितरण किया गया शोभा यात्रा के मंदिर पहुंचने परमहा आरतीकी गई इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय साह भी शोभा यात्रा आरती में शामिल हुए हैं उसके बाद महा प्रसादी का वितरण किया

मंदिर में सुबह से शाम तक लगा रहा भक्तों का तांता मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक गांव सहित आसपास के क्षेत्र के भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं जन्म उत्सव पर रामदेव सेवा समिति की ओर से विशाल जम्मा जागरण भजन संध्या का आयोजन रात्रि में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की आरती कर की गई जिसमें राजस्थान अजमेर की भजन गायिका पिंकी गहलोत के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई वहीं पप्पू मीर खातेगांव साकिर भाई विदिशा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देर रात तक चली भजन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे फोटो शोभायात्रा में शामिल भक्त

बाबा की सुंदर झांकी

Views Today: 2

Total Views: 252

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!