रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला चिकित्सालय के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायामूर्ति डीडी बंसल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल भी उपस्थित थे। न्यायमूर्ति श्री बंसल ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। रक्तदान शिविर में न्यायमूर्ति बंसल की पुत्री अनुजा बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप राठौर व न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह सहित 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अगले माह पैरा लीगल वालंटियर व न्यायालय के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से यातायात सुरक्षा सप्ताह आयोजित करेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप राठौर ने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गत महीनों में नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं। साथ ही वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा योग दिवस के कार्यक्रम भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 5 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत मरीजों के उपचार के लिए पड़ती है। इसके लिए जरूरी है कि हम समय-समय पर रक्तदान करते रहें। इस शिविर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विशेष न्यायाधीश अनूप त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केके वर्मा व जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अमर यादव भी उपस्थित थे।
—————————

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!