रोजगार दिवस कार्यक्रम..

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। युवाओं को ऋण के साथ-साथ अनुदान राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। शनिवार को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेरोजगारों को सहायता वितरित की। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा तथा अपर कलेक्टर जेपी सैयाम सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कन्या पूजन कर किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम को वर्चुअली जुडकऱ संबोधित किया और सभी हितग्राहियों को रोजगार दिवस के अवसर पर स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं के काम की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपस्थित सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी और आशा प्रकट की कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने परिवार का अच्छी तरह पालन पोषण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की टीम गांव गांव जाकर आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से ग्रामीणों की समस्याएं घर बैठे हल होंगी और अब उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इन योजनाओं के तहत दी गई मदद
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केआर उइके ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 313 हितग्राहियों को 886 लाख रुपए की मदद दी गई। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 69 हितग्राहियों को 11 लाख रुपए की मदद दी गई। शहरी आजीविका मिशन के तहत 11 हितग्राहियों को 13 लाख रुपये की मदद दी गई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन खादी बोर्ड कार्यक्रम में 8 हितग्राहियों को 33.32 लाख रुपए की मदद दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 1389 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए, जबकि मत्स्य पालन विभाग द्वारा 158 हितग्राहियों को किसान के्रडिट कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 49 हितग्राहियों को 72.74 लाख रुपए की मदद दी गई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 30 हितग्राहियों को 166 लाख रुपए की मदद दी गई। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1552 हितग्राहियों को 1919 लाख रुपए की मदद दी गई तथा संत रविदास योजना के तहत एक हितग्राही को 2.55 लाख रुपए की मदद दी गई।
————————-

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!