बदहाल सडक़ों में सुधार की मांग, सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। हरदा नगर की कई मुख्य सडक़ों एवं मोहल्लों की सडक़ों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है तथा धूल-मिट्टी सडक़ों पर जम जाती है। बड़े-छोटे वाहनों के परिवहन से धूल-मिट्टी उड़ती है, प्रदूषण होता है, कई वाहन चालक गड्डों में गिर जाते है, दुर्घटनाऐं घटती रहती है। इन समस्याओं को लेकर वार्ड क्र. 20 के पार्षद अमर रोचलानी ने नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। श्री रोचलानी ने बताया कि नगर के आम नागरिक एवं वाहन चालक सडक़ों की बदहाली के कारण बहुत परेशान है। पूर्व परिषद के द्वारा सडक़ों का निर्माण कराया तो गया था, उसके बावजूद भी उक्त सडक़ें 1-2 बारिश भी नहीं झेल पाई और क्षतिग्रस्त हो गई। जिन ठेकेदारों को इन सडक़ों के निर्माण का ठेका सौंपा गया था, उनके अनुबंध के अनुसार सडक़ों की ग्यारंटी 3-5 वर्षों की है, जिनका मरम्मती कार्य अथवा नवीन निर्माण कार्य भी उपरोक्त ठेकेदार से ही उसी के खर्च से कराया जाना चाहिए, ताकि आगे से कोई भी ठेकेदार आम सडक़ों के निर्माण में या आम नागरिकों के हित में किए जाने वाले कोई भी कार्य करने में अच्छी क्वालिटी की सामग्रियों का उपयोग करें।
———————

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!