अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशन में हरदा में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आमजनों, वाहन चालकों, विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थियों से संवाद किया। एएसपी श्रीमती महोबिया ने विद्यार्थियों को सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालने करने की समझाईश दी। इधर यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न बैंकों एवं जिला अस्पताल में जाकर जनसामान्य को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्देशों से युक्त पंपलेट का वितरण किया।
इनमें नियमों का करें पालन
अगर आयु 18 वर्ष से कम है तो मोटरसाइकिल न चलाएं, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, धीमी गति से वाहन चलाएं, रॉन्ग साइड से ओवरटेक न करें, अपने आगे चलने वाले वाहन से निश्चित दूरी बनाकर रखें जिससे एक्सीडेंट की संभावनाओं कम किया जा सके, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक न बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
—————————-
Views Today: 2
Total Views: 52