राजपूत समाज ने ना ही खेद जताया ना माफी मांगी, जबकि समझाइश दी है:- विजय सिंह खरबाड़िया

schol-ad-1

खिरकिया। मंगलवार को हरदा जिला मुख्यालय सहित खिरकिया महाराणा चौक पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लोगों ने भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा का पुतला दहन किया। इस मामले में छपी खबरों के अनुसार खिरकिया में मीणा समाज के युवकों ने राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात में हुई बातों को गलत तरीके से समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया। जिसके कारण दोनों समाजो में आपसी मतभेद उत्पन्न हो रहे हैं।

समाचार पत्रों में राजपूत समाज के द्वारा मीणा समाज से माफी मांगने की खबर छापी गई। उसके बाद खंडन में राजपूत समाज के जिला उपाध्यक्ष विजयसिंह खरबाड़िया द्वारा अफ़सोस जताना भी छापा गया। लेकिन विजयसिंह खरबड़िया ने बताया कि ना ही खेद जताया ना ही माफी मांगी गई है जबकि उस दिन के घटनाक्रम के अनुसार पुतला दहन के बाद मीणा समाज के युवक वरिष्ठ नेता गंगाविशन मुनीम के निवास पर आए उन्होंने मुझे भी बुलाया मैंने मीणा समाज के युवकों को समझाइश दी कि अमरसिंह मीणा आपकी समाज के अध्यक्ष के साथ साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष है। यह पुतला दहन भाजपा जिला अध्यक्ष का किया गया। नेताओं के पुतले दहन होते रहते हैं इसको सामाजिक रूप नही दिया जाना चाहिए।

इसके उपरांत समाचार पत्रों के माध्यम से किसी ने पड़ने को मिला किसी ने गलत खबर छपवाई है जिसमे माफी व खेद जताना छपा है। राजपूत समाज किसी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करती है करनी सेना ने पुतला दहन किया वह उस संगठन की योजना से हुआ। उसका कोई विरोध नही है। मीणा समाज को भी राजनीति व सामाजिक पद को अलग अलग नजरिए से देखने की जरूरत है।

( ग्राम पिपलिया भारत के भाजपा नेता विजय देवड़ा द्वारा स्वयं के बयान को लेकर जताया खेद )

भाजपा जिलाध्यक्ष के पुतले दहन के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ग्राम पिपलिया भारत के रहवासी विजय देवड़ा पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा करणी सेना द्वारा किए गए पुतला दहन को गलत बताया था और पुतला दहन पर खेद जताते हुए संगठन की निंदा की गई थी। इसके बाद अखबारों में खबरों का प्रकाशन हुआ था, परंतु इस संपूर्ण मामले को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान में अगले ही दिन स्वयं की बातों को लेकर खेद जताया गया। साथ ही उनके द्वारा करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील सिंह से अपनी बात को लेकर चर्चा की गई और कहा गया कि मेरे द्वारा कही गई बातों से अगर सामाजिक संगठन को आघात पहुंचा है तो उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। भाजपा के देवड़ा द्वारा बताया गया कि आगामी समय में समाज हित के मुद्दों को लेकर मैं सामाजिक संगठनों के साथ हूं।

Views Today: 4

Total Views: 126

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!