Eow Raided The House Of Assistant Engineer Of Electricity Department In Balaghat, Got 280 Percent More Assets – Mp News: बिजली विभाग का सहायक इंजीनियर निकला करोड़पति, आय से 280 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिली

ख़बर सुनें

बालाघाट जिले में बिजली विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर पदस्थ दयाशंकर प्रजापति के घर पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने शुक्रवार सुबह छापा मारा। शुरुआती जांच में EOW को सहायक इंजीनियर की आय से करीब 280 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने शिकायत की जाँच उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला से कराई। जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि दया शंकर प्रजापति ने अपनी सेवा अवधि के दौरान आय के वैधानिक स्त्रोत से प्राप्त आय की तुलना में 280 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की है। सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 13 (1) बी. 13 (2) आईपीसी 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सहायक इंजीनियर के बालाघाट के प्रेम नगर स्थित घर में सर्च कार्रवाई जारी है। सहायक इंजीनियर के पास कई जमीनें मिली हैं। सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में उसके चार आलीशान मकान हैं, जिनके कारपेट एरिया 2880 वर्गफुट, 3360 वर्गफुट, 2560 वर्गफुट, 2560 वर्गफुट हैं। वार्ड नं. 22 बालाघाट में दो मकान जिनके कारपेट एरिया 2100, 2100 वर्गफुट हैं, ग्राम बूढ़ी, जिला बालाघाट में 05 प्लॉट जिनके एरिया 0.542 और 0 0.123 हेक्टेयर, 10.024 हेक्टेयर, 0.036 हेक्टेयर, 0.022 हेक्टेयर हैं, मौजा गर्रा में एक प्लॉट एरिया 0.405 हेक्टेयर का मिला है। ग्राम गायखुर्डी में एक प्लॉट एरिया 2250 वर्गफुट का मिला है। मौजा बालाघाट में 05 प्लॉट एरिया 2790 वर्गफुट, 2700 वर्गफुट, 0.169 हेक्टेयर, 0.108 हेक्टेयर और 0.147 हेक्टेयर के मिले हैं। टी.वी.एस. मोटर साइकिल, हीरो होण्डा मोटर साइकिल, मारुति सुजुकी कार मिली है।

सर्च कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षत मनजीत सिंह, निरीक्षक लक्ष्मी यादव, निरीक्षक छविकांति आर्मो, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक  मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

विस्तार

बालाघाट जिले में बिजली विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर पदस्थ दयाशंकर प्रजापति के घर पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने शुक्रवार सुबह छापा मारा। शुरुआती जांच में EOW को सहायक इंजीनियर की आय से करीब 280 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने शिकायत की जाँच उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला से कराई। जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि दया शंकर प्रजापति ने अपनी सेवा अवधि के दौरान आय के वैधानिक स्त्रोत से प्राप्त आय की तुलना में 280 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की है। सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 13 (1) बी. 13 (2) आईपीसी 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सहायक इंजीनियर के बालाघाट के प्रेम नगर स्थित घर में सर्च कार्रवाई जारी है। सहायक इंजीनियर के पास कई जमीनें मिली हैं। सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में उसके चार आलीशान मकान हैं, जिनके कारपेट एरिया 2880 वर्गफुट, 3360 वर्गफुट, 2560 वर्गफुट, 2560 वर्गफुट हैं। वार्ड नं. 22 बालाघाट में दो मकान जिनके कारपेट एरिया 2100, 2100 वर्गफुट हैं, ग्राम बूढ़ी, जिला बालाघाट में 05 प्लॉट जिनके एरिया 0.542 और 0 0.123 हेक्टेयर, 10.024 हेक्टेयर, 0.036 हेक्टेयर, 0.022 हेक्टेयर हैं, मौजा गर्रा में एक प्लॉट एरिया 0.405 हेक्टेयर का मिला है। ग्राम गायखुर्डी में एक प्लॉट एरिया 2250 वर्गफुट का मिला है। मौजा बालाघाट में 05 प्लॉट एरिया 2790 वर्गफुट, 2700 वर्गफुट, 0.169 हेक्टेयर, 0.108 हेक्टेयर और 0.147 हेक्टेयर के मिले हैं। टी.वी.एस. मोटर साइकिल, हीरो होण्डा मोटर साइकिल, मारुति सुजुकी कार मिली है।

सर्च कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षत मनजीत सिंह, निरीक्षक लक्ष्मी यादव, निरीक्षक छविकांति आर्मो, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक  मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

Views Today: 6

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!