Mp Corona Update: 169 New Positives Were Found In The State, One Patient Died In Jabalpur – Mp Corona Update: प्रदेश में 169 नए पॉजिटिव मिले, जबलपुर में एक मरीज की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 05 Aug 2022 09:42 AM IST

सार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को 7187 जांच में 169 नए मरीज मिले है। वहीं, जबलपुर में एक मरीज की मौत हुई है।

एमपी में कोरोना जांच

एमपी में कोरोना जांच
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को 7187 जांच में 169 नए मरीज मिले है। वहीं, जबलपुर में एक मरीज की मौत हुई है।
 
प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में संदिग्ध/ संक्रमित 62 मरीज भर्ती है। इनमें से 13 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में 10 लाख 50 हजार 844 लोग अब तक संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 38 हजार 701 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 758 की जान जा चुकी है। प्रदेश में गुरुवार को 247 मरीज ठीक हुए। अभी 1385 एक्टिव केस है।
 
23 जिलों में मिले नए मरीज
प्रदेश में गुरुवार को 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें बालाघाट में 1, भोपाल में 40, धार में 2, डिंडौरी में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 7, हरदा में 2, होशंगाबाद में 10, इंदौर में 49, जबलपुर में 20, खंडवा में 3, खरगोन में 3, मंडला में 3, मुरैना में 2, नरसिंहपुर में 5, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, रतलाम में 2, सागर में 2, सीहोर में 9, शहडोल में 3, शिवपुरी में 1, टीकमगढ़ में 1 मरीज मिला है।
 

विस्तार

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को 7187 जांच में 169 नए मरीज मिले है। वहीं, जबलपुर में एक मरीज की मौत हुई है।

 

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में संदिग्ध/ संक्रमित 62 मरीज भर्ती है। इनमें से 13 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में 10 लाख 50 हजार 844 लोग अब तक संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 38 हजार 701 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 758 की जान जा चुकी है। प्रदेश में गुरुवार को 247 मरीज ठीक हुए। अभी 1385 एक्टिव केस है।

 

23 जिलों में मिले नए मरीज

प्रदेश में गुरुवार को 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें बालाघाट में 1, भोपाल में 40, धार में 2, डिंडौरी में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 7, हरदा में 2, होशंगाबाद में 10, इंदौर में 49, जबलपुर में 20, खंडवा में 3, खरगोन में 3, मंडला में 3, मुरैना में 2, नरसिंहपुर में 5, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, रतलाम में 2, सागर में 2, सीहोर में 9, शहडोल में 3, शिवपुरी में 1, टीकमगढ़ में 1 मरीज मिला है।

 

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!