Nri Devotee Donated Silver Crown Decorated With Serpents In Mahakal Temple Of Ujjain, Weighing 4.515 Kg – Ujjain: Nri भक्त ने महाकाल मंदिर में नागों से सुसज्जित चांदी का मुकुट किया दान, 4.515 किलोग्राम है वजन

ख़बर सुनें

देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से चौथे नंबर के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर धाम में सावन के महीने में देश विदेश से भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। दर्शनार्थी बाबा महाकाल को सोने-चांदी के आभूषण भेंट करते हैं। ऐसे ही एनआरआई भक्त ने बाबा महाकाल को चार किलो से ज्यादा वजनी चांदी का मुकुट समर्पित किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कनाडा से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे तरणवीर सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन किया और बाबा महाकाल को 4.515 किलोग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। मुकुट देखने में बेहद खूबसूरत है, जिसमें चारों ओर नाग बनें हैं जबकि शीश पर गंगा और चंद्रमा बना है।

पूजन अर्चन के बाद मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी का मुकुट प्राप्त कर दानदाता को श्री महाकाल का चित्र, प्रसाद, दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा के प्रभारी मनीष पांचाल ने मुकुट की रसीद प्रदान की।

विस्तार

देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से चौथे नंबर के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर धाम में सावन के महीने में देश विदेश से भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। दर्शनार्थी बाबा महाकाल को सोने-चांदी के आभूषण भेंट करते हैं। ऐसे ही एनआरआई भक्त ने बाबा महाकाल को चार किलो से ज्यादा वजनी चांदी का मुकुट समर्पित किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कनाडा से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे तरणवीर सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन किया और बाबा महाकाल को 4.515 किलोग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। मुकुट देखने में बेहद खूबसूरत है, जिसमें चारों ओर नाग बनें हैं जबकि शीश पर गंगा और चंद्रमा बना है।

पूजन अर्चन के बाद मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी का मुकुट प्राप्त कर दानदाता को श्री महाकाल का चित्र, प्रसाद, दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा के प्रभारी मनीष पांचाल ने मुकुट की रसीद प्रदान की।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!