विकास पवार
बड़वाह– गुरुवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर वाहन ने दो का को जोरदार टक्कर मार दी ।इस दुर्घटना में एक कावंड़िये की मौत हो गई। वही दूसरे कांवड़िये का पैर कट गया ।बलवाड़ा थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार राऊ के अंतर्गत आने वाले गांव रंगवासा इंदौर से करीब 21 कावड़िए ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर जा रहे थे ।इस दौरान करीब 16 कावड़िए इंदौर रोड स्थित चोरल पहुंच चुके थे ।जबकि करीब 5 कावड़िए बड़वाह के समीप कुरावद तक पहुंचे थे। तभी दो कावड़िए अंधाधुंध रफ्तार में आ रहे कंटेनर के शिकार हो गए ।ये पांचों कावड़िये जब पडाली के चन्द्रवंशी ढाबे से आगे बढ़े । तो पुलिया पर इंदौर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने दो कावडियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों कावड़िये पुलिया से निचे गिर गए और तभी अनियंत्रित कंटेनर इन दोनों कावड़ियों के उपर आ गिरा।जिसमें दबने से रंगवासा इंदौर निवासी रामचन्द्र धामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।वही दूसरा कावड़िया साथी अजय निवासी रंगवासा इंदौर का एक पैर टूट गया ।घटना की सूचना मिलने पर टीआई सीताराम चौहान,एएसआई वाहिद शाह,एएसआई राजकुमार अवस्थी, आरक्षक संजय चौहान अपने पूरे स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे । जहा क्रेन की मदद से दोनों कावड़ियों को बाहर निकाला गया । जिसके बाद घायल अजय को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया । वही मृतक रामचन्द्र को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर गए।इस मामले में कंटेनर चालक को बलवाड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है ।
Views Today: 2
Total Views: 90