US Shooting Video | अमेरिकाः मिनेसोटा के मॉल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, हमलावर फरार, देखें खौफनाक Video

america

Pic: New York Post

नई दिल्ली. अमेरिका (America) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मिनेसोटा (Minnesota) के एक मॉल में आज शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई भी खबर नहीं है। 

मामले पर ब्लूमिंगटन पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने के बाद आरोपी मॉल से भाग निकला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मॉल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

Courtsey: 𝙶𝚎𝚖™💎🏳️‍🌈🇲🇽🇺🇸 (@Lady_Star_Gem)

घटना बाबत पुलिस ने कहा कि, शॉपिंग सेंटर के अंदर कम से कम 3 गोलियां चलाई गईं। वहीं शाम करीब 6 बजे डरे हुए दुकानदारों ने मिनेसोटा मॉल में जगह-जगह शरण ली है।  इस घटना के बाद इसके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों द्वारा शेयर किए गए हैं। एक वायरल वीडियो फुटेज में ब्लूमिंगटन पुलिस को बंदूकधारी की तलाश करते हुए भी दिखाया गया है। वहीं एक अन्य सोशल वीडियो में तीन शॉट सुने जा सकते हैं।

वहीं, पुलिस ने बाद में कहा कि, शूटिंग पर फिलहाल काबू पा लिया गया और लॉकडाउन हटा लिया गया है। वहीं बंदूकधारी फरार हो गया। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कोई घायल हुआ था या नहीं।  पता हो कि, इससे पहले बीते सोमवार 1 अगस्त की रात कैपिटल हिल से ज्यादा दूर पूर्वोत्तर वाशिंगटन (Washington) में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि, अमेरिका में बंदूक हिंसा (Gun Violence) की बढ़ती घटनाओं के बीच यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने जोर देकर कहा था कि, बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका को हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने के लिए उम्र अब 18 से बढ़ाकर 21 करने की सख्त जरूरत है।

 

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!