Bulldozer At Abdul Razzaq’s Brother’s House In Jabalpur, A Three-storey House Worth One Crore Rupees Collapsed – Jabalpur: अब्दुल रज्जाक के भाई के घर पर चला बुलडोजर, एक करोड़ रुपये का तीन मंजिला मकान ढह गया

ख़बर सुनें

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद रियाज के मकान के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया है। तीन मंजिला मकान की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिस पर बुलडोजर चला है। मोहम्मद रियाज पर हत्या, बलवा, धोखाधड़ी जैसे चार मामले दर्ज हैं। 

दरअसल, प्रशासन ने अब्दुल रज्जाक को आर्थिक तौर पर खत्म करने की मुहिम चला रखी है। रज्जाक ने अपने आतंक को जिन लोगों के कंधे पर आगे बढ़ाया, उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन का बुलडोजर गुरुवार को मोहम्मद रियाज के घर पहुंचा। 750 वर्गफीट जमीन पर बने तीन मंजिला मकान के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह मकान अवैध कब्जा कर किया था। मोहम्मद रियाज भी आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। उसके खिलाफ हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं।  

एसपी बोले- कई शिकायतें मिली थी
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिली थी। अरशद खान ने भी शिकायत की थी कि अब्दुल रज्जाक, उसके बेटे सरताज, भाई रियाज समेत कुछ गुर्गों ने डरा-धमकाकर उसकी पैतृक संपत्ति हड़प ली। इसके बाद एफआईआर भी दर्ज की गई थी। 

रियाज के परिजनों ने किया विरोध
पुलिस और प्रशासन ने जब बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की तो रियाज के परिजनों ने विरोध किया। कोर्ट से अनुमति मिलने का हवाला देकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की। किसी भी तरह के विरोध का सामना करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

विस्तार

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद रियाज के मकान के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया है। तीन मंजिला मकान की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिस पर बुलडोजर चला है। मोहम्मद रियाज पर हत्या, बलवा, धोखाधड़ी जैसे चार मामले दर्ज हैं। 

दरअसल, प्रशासन ने अब्दुल रज्जाक को आर्थिक तौर पर खत्म करने की मुहिम चला रखी है। रज्जाक ने अपने आतंक को जिन लोगों के कंधे पर आगे बढ़ाया, उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन का बुलडोजर गुरुवार को मोहम्मद रियाज के घर पहुंचा। 750 वर्गफीट जमीन पर बने तीन मंजिला मकान के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह मकान अवैध कब्जा कर किया था। मोहम्मद रियाज भी आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। उसके खिलाफ हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं।  

एसपी बोले- कई शिकायतें मिली थी

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिली थी। अरशद खान ने भी शिकायत की थी कि अब्दुल रज्जाक, उसके बेटे सरताज, भाई रियाज समेत कुछ गुर्गों ने डरा-धमकाकर उसकी पैतृक संपत्ति हड़प ली। इसके बाद एफआईआर भी दर्ज की गई थी। 

रियाज के परिजनों ने किया विरोध

पुलिस और प्रशासन ने जब बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की तो रियाज के परिजनों ने विरोध किया। कोर्ट से अनुमति मिलने का हवाला देकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की। किसी भी तरह के विरोध का सामना करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!