मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। लगातार उमस और बढ़ते तापमान के बाद बारिश ने मौसम बदल दिया है। इंदौर सहित कई जिलों में गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, धार, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 50