Mp Weather Update: Weather Changed In Madhya Pradesh, Heavy Rain In Many Districts Including Indore – Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, इंदौर सहित कई जिलों में तेज बारिश

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। लगातार उमस और बढ़ते तापमान के बाद बारिश ने मौसम बदल दिया है। इंदौर सहित कई जिलों में गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई है। 

 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के चलते वातावरण में भी काफी नमी बढ़ रही है, जिससे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। इंदौर के पश्चिमी इलाके में रात आठ बजे से हवाएं चल रही थीं, साढ़े आठ बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। भोपाल के आसपास के जिलों में तेज पानी गिरा है। मौसम विज्ञानी बता रहे हैं कि छह अगस्त को ओडिशा के पास निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है। इसके बाद प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि यह स्थिति लगभग एक हफ्ते तक बनी रहेगी। 

 

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, धार, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है। 

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!