आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली बाइक रैली 

 टिमरनी –  हर घर तिरंगा जागरूकता के लिए बाइक रैली का आयोजन नगर परिषद के द्वारा किया गया। रैली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश कुमार बडोले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा एवं खंड स्तर समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए। वाहन रैली  रेन बसेरा  से शुभारंभ हुआ जो सूर्य टावर, गांधी चौक होते हुए टीटी नगर कॉलोनी, रहटगांव रोड से स्टेशन चौराहा से वापस रेन बसेरा में समापन किया गया । समापन पश्चात  राहुल शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा संबोधित किया गया कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी अपने कार्यालय शासकीय प्रतिष्ठान दुकान घरों में ध्वज संहिता का पालन करते हुए 11 अगस्त से 17 अगस्त तक झंडा फेरा सकते हैं। झंडा 20 रुपय के सहयोग शुल्क के साथ नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता, अंत में  विनीत गीते द्वारा आभार व्यक्त किया , सभी से अपील की है कि हर घर तिरंगा सम्मान के साथ अवश्य फहरायॆ। बाइक रैली में उपस्थित सभी का अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!