Murder | मेक्सिको: पत्रकार समेत 4 लोगों की दर्दनाक हत्या

murder

File Photo

मेक्सिको सिटी.  मेक्सिको (Maxico) में बीयर की एक दुकान में एक पत्रकार समेत चार लोगों की हत्या (Murder) कर दी गयी है। इस साल देश में किसी मीडियाकर्मी की मौत का यह 13वां मामला है।

सैन लुइस डे ला पाज के मेयर लुइस सांचेज ने कहा कि समाचार वेबसाइट ‘टु वोज’ या ‘योर वॉइस’ के निदेशक एर्नेस्टो मेंदेज समेत चार लोगों पर हमला किया गया। इस हमले में पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांचेज ने बताया कि अभी यह मालूम नहीं है कि क्या इस हमले का संबंध मेंदेज के पत्रकारिता संबंधी काम से है। प्रेस की आजादी से जुड़े संगठन ‘आर्टिकल 19′ ने सरकार से मेंदेज के सहकर्मियों और रिश्तेदारों को सुरक्षा देने की मांग की है। ग्वानाजुआतो के गवर्नर डिएगो रोड्रिगेज वालेजो ने बुधवार को टि्वटर पर इन हत्याओं की निंदा की। 

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!