Bjp’s Maths In Madhya Pradesh Assembly Elections, Will It Remain Or Will It Lose Its Power? – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में Bjp की गणित, रहेगी या हाथ से चली जाएगी सत्ता ?

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. अगले साल नवंबर 2023 में यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.मध्य प्रदेश में नवंबर से पहले ही चुनाव होने की संभावना है…और इसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है.

दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सत्ता के चौखट तक आते-आते हार गई थी…जिसके चलते 17 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बन गई थी…हालांकि सवा साल के इंतजार के बाद बीजेपी ने अपना सियासी गुणा-गणित लगाकर कमलनाथ सरकार को गिरा दी..और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर बैठे…अब एक बार ये राज्य अपने हिस्से में आने के बाद बीजेपी इसे खोना नहीं चाहेगी…और इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!