Police Raided A Flat In Indore And Found Models In Callgirl Racket – Indore News: नौकरी के नाम पर इंदौर लाया जाता था युवतियों को, मॉडलिंग के बहाने धकेल दिया जाता था गंदे काम में

ख़बर सुनें

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। छह युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की मॉडल्स आकर यहां देह व्यापार कर रही थी। यह सभी मॉडल और फैशन डिजाइनर के तौर पर यहां रुकी थीं। इन मॉडल्स को जो इंदौर लाया था, वह फरार है। 

भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नवलखा क्षेत्र में इंदिरा कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। रहवासियों ने इस गोरखधंधे की जानकारी दी थी। इसके बाद एसआई निधि श्रीवास्तव ने वहां कार्रवाई की और छह युवतियों व तीन युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है। पकड़ी गई दो युवतियां मुंबई और लातूर की रहने वाली है। वहीं दो कोलकाता और एक भोपाल की बताई जा रही है। सतना का दीपक चौरसिया, रीवा का अविनाश और खातेगांव (देवास) का महेश मित्तल भी पकड़ा गया है।  

सतना का है मास्टरमाइंड
पुलिस का कहना है कि सतना का रहने वाला संतोष ठाकुर ही इस सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था। वह यहां बाहर से लड़कियों को लाता था। उन्हें इवेंट, मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के नाम रुकवाता था। संतोष फरार हो गया है।  

फ्लैट एक साल के लिए सील
पुलिस ने मंगलवार को इस फ्लैट को सील कर दिया है। संतोष ठाकुर ने कथित तौर पर इस फ्लैट को किराये पर लिया था। पुलिस इंदौर में रहने वाली युवतियों की जानकारी जुटा रही है। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नौकरी के बहाने इंदौर लाया गया था। बाद में उन्हें यहां गंदे काम में धकेल दिया गया।

विस्तार

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। छह युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की मॉडल्स आकर यहां देह व्यापार कर रही थी। यह सभी मॉडल और फैशन डिजाइनर के तौर पर यहां रुकी थीं। इन मॉडल्स को जो इंदौर लाया था, वह फरार है। 

भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नवलखा क्षेत्र में इंदिरा कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। रहवासियों ने इस गोरखधंधे की जानकारी दी थी। इसके बाद एसआई निधि श्रीवास्तव ने वहां कार्रवाई की और छह युवतियों व तीन युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है। पकड़ी गई दो युवतियां मुंबई और लातूर की रहने वाली है। वहीं दो कोलकाता और एक भोपाल की बताई जा रही है। सतना का दीपक चौरसिया, रीवा का अविनाश और खातेगांव (देवास) का महेश मित्तल भी पकड़ा गया है।  

सतना का है मास्टरमाइंड

पुलिस का कहना है कि सतना का रहने वाला संतोष ठाकुर ही इस सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था। वह यहां बाहर से लड़कियों को लाता था। उन्हें इवेंट, मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के नाम रुकवाता था। संतोष फरार हो गया है।  

फ्लैट एक साल के लिए सील

पुलिस ने मंगलवार को इस फ्लैट को सील कर दिया है। संतोष ठाकुर ने कथित तौर पर इस फ्लैट को किराये पर लिया था। पुलिस इंदौर में रहने वाली युवतियों की जानकारी जुटा रही है। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नौकरी के बहाने इंदौर लाया गया था। बाद में उन्हें यहां गंदे काम में धकेल दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!