नकवाड़ा। ग्राम पंचायत भवन नकवाड़ा में नवनियुक्त सरपंच,उप सरपंच एवं पंचगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव रामदास गौर, नरेंद्र जाट, सहायक सचिव प्रदीप राजपूत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उनका पुष्पहार पहनाकर एवं श्रीफल देकर स्वागत भी किया गया। सरपंच पद के लिए रामनिवास मालवीय एवं उपसरपंच सरोज अरुण राजपूत ने शपथ ली। इस मौके पर सरपंच श्री मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक वर्ग का विकास करना है। वहीं प्रत्येक वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व उपसरपंच अरुण राजपूत के साथ राधेश्याम पटेल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम दौरान पूर्व सरपंच फूलवतीबाई दिलारे एवं उपसरपंच अरुण राजपूत का विदाई समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व उपसरपंच राजपूत द्वारा सभी नवनियुक्त सरपंच उपसरपंच एवं पंच जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर पंच फूलबति अनिल कानवे, गायत्री संतोष कलम, हरिओम मालवीय, सुनील शर्मा, विजय हरिओम, अखिलेश छापरे, उर्मिला राम गुर्जर, अशोक श्रीमाली नन्हेलाल रात्रे, दिनेश राजपूत, गयाप्रसाद छापरे, बालक छापरे, भवानी राजपूत, राजेश राजपूत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित है।
————————
Views Today: 2
Total Views: 42