नई दिल्ली. दक्षिण-पूर्व चीन (China) से आ रही सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के जियानक्सी प्रांत के एक किंडर-गार्टन (छोटे बच्चों के स्कूल) (Kindergarten school) में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक अब तक इस हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, एक 48 साल का अज्ञात व्यक्ति मास्क और कैप पहनकर किंडर-गार्टन में घुस गया। उसने हमला करना शुरू कर दिया। हमले में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस फिलहाल हमलावर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते 2021 को चीन (China) के गुआंग्शी झुआंग (Guangxi Zhuang) स्वायत्त क्षेत्र में स्थित एक किंडरगार्टन स्कूल (Kindergarten school) में चाकूबाजी की घटना (Knife Attack) सामने आई थी। तब इस हमले में 16 बच्चे और दो टीचर बुरी तरह से घायल हो गए थे।
Views Today: 2
Total Views: 48