ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा रीवा, रतलाम, शिवपुरी, दौसा, चुर्क से होकर ही गुजर रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 11, सौसर में 7, मोहखेड़ा, देवरी में 5, तेंदुखेड़ा में 4, उमरेठ, अशोकनगर, डिंडौरी में 3 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया। झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बन रही है। 29 और 30 जून का दृष्टिकोण बता रहा कि अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 41.4, ग्वालियर में 41.2, खजुराहो में 40.2, टीकमगढ़ में 40, दतिया-गुना में 39.6, रतलाम में 39, रायसेन में 38.8, सिवनी में 38.6, भोपाल में 38.3, नरसिंहपुर-दमोह-सीधी में 38 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। रात के तापमान की बात करें तो रात में उमस अब भी परेशान कर रही है। प्रदेश में सबसे गर्म रात ग्वालियर में रही। ग्वालियर में 30.8, दतिया में 29.5, सीधी-टीकमगढ़ में 29, राजगढ़ में 28.6, नौगांव में 28.5, खजुराहो में 28.2, दमोह में 28 डिग्री तापमान रहा।
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम बदलने लगा है। कई इलाकों में तेज बारिश से पारा लुढ़का है। छिंदवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश हुई है। पुल टूटा है, घरों में पानी घुसने की भी खबर है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 से नीचे उतरा है। सबसे गर्म दिन राजगढ़ में तो सबसे गर्म रात ग्वालियर की दर्ज की गई। मंगलवार से मौसम करवट लेगा। बारिश के इलाकों में वृद्धि होगी। अगले 24 घंटों के लिए झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा रीवा, रतलाम, शिवपुरी, दौसा, चुर्क से होकर ही गुजर रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 11, सौसर में 7, मोहखेड़ा, देवरी में 5, तेंदुखेड़ा में 4, उमरेठ, अशोकनगर, डिंडौरी में 3 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया। झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बन रही है। 29 और 30 जून का दृष्टिकोण बता रहा कि अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 41.4, ग्वालियर में 41.2, खजुराहो में 40.2, टीकमगढ़ में 40, दतिया-गुना में 39.6, रतलाम में 39, रायसेन में 38.8, सिवनी में 38.6, भोपाल में 38.3, नरसिंहपुर-दमोह-सीधी में 38 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। रात के तापमान की बात करें तो रात में उमस अब भी परेशान कर रही है। प्रदेश में सबसे गर्म रात ग्वालियर में रही। ग्वालियर में 30.8, दतिया में 29.5, सीधी-टीकमगढ़ में 29, राजगढ़ में 28.6, नौगांव में 28.5, खजुराहो में 28.2, दमोह में 28 डिग्री तापमान रहा।
Views Today: 2
Total Views: 40