ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के शिव मंदिर में शिवलिंग खंडित करने का मामला सामने आया है। इससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
हनुमानगंज थाने के वीर सावरकर चौक विश्व हिंदू परिषद छोला रोड स्थित महादेव पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने पत्थर से तोड़ दिया। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों के पूजा करने पहुंचने पर घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद सूचना तेजी से फैली। बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के सामने बैठक कर नारेबाजी की और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा।
विस्तार
राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के शिव मंदिर में शिवलिंग खंडित करने का मामला सामने आया है। इससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
हनुमानगंज थाने के वीर सावरकर चौक विश्व हिंदू परिषद छोला रोड स्थित महादेव पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने पत्थर से तोड़ दिया। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों के पूजा करने पहुंचने पर घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद सूचना तेजी से फैली। बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के सामने बैठक कर नारेबाजी की और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 54