हिंदू जागरण मंच ने निकाली कावड़ यात्रा

नकवाड़ा। श्रावण मास के तीसरे सोमवान के अवसर पर धर्म
जागरण और हिंदू जागरण मंच द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।
जिसका समाजसेवी संगठनों एवं ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर
स्वागत किया। कावड़ यात्रा शंकर मंदिर ग्राम झिरी से प्रारंभ हुई, जो
मगरधा, बरखेड़ी, सिरकंबा, नकवाड़ा होते हुए शिव पार्वती मंदिर जिजगांव कुटी पहुंची। जहां कावडिय़ों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।
कावड़ यात्रा में धर्म जागरण समिति से श्याम शर्मा, मनोज शर्मा, आनंद
मीणा, दुर्गेश माकवे, राधेश्याम पटेल, अरुण राजपूत, गणेश माली, जिला
पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन गहलोत, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, पूर्व
जनपद सदस्य मोतीलाल इवने, जनपद सदस्य रामविलास उईके, भागचंद
धाक, मधु धाकड़, मुकेश राठौर, महेंद्र मालाबार, अरुण सोलंकी, अजय
पाटिल, चन्द्रप्रकाश, रामनिवास मालवीय, नीरज माहेश्वरी, लालू

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!