ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। रेहटी, राजगढ़ में 9, जावद, बरगी में 8, इछावर, नरसिंहगढ़, सागर में 7, चंदिया, खंडवा में 6, कोलार, आष्टा, पुनासाडैम, अटेर, नवीबाग, राहतगढ़, सिंगौड़ी, बरेला में 5 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट की बात करें तो बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। दो से आठ इंच तक पानी गिर सकता है। यलो अलर्ट के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा खंडवा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, चंबव, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक केसाथ बिजली गिरने की आशंका है।
मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून से सक्रिय रहने से वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रहने के आसार हैं। फिलहाल दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान से लेकर पश्चिम-मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य गुजर रही है। मानसून ट्रफ अनूपगढ़ से लेकर ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही झारखंड के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार का ओडिशा-झारखंड के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार बारिश से मौसम ठंडा है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास है तो रात का पारा भी 27 डिग्री बना हुआ है। प्रदेश में सबसे गर्म ग्वालियर रहा। वहीं सागर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, यहां करीब ढाई इंच पानी गिरा है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। 15 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट दिया है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। रेहटी, राजगढ़ में 9, जावद, बरगी में 8, इछावर, नरसिंहगढ़, सागर में 7, चंदिया, खंडवा में 6, कोलार, आष्टा, पुनासाडैम, अटेर, नवीबाग, राहतगढ़, सिंगौड़ी, बरेला में 5 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट की बात करें तो बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। दो से आठ इंच तक पानी गिर सकता है। यलो अलर्ट के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा खंडवा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, चंबव, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक केसाथ बिजली गिरने की आशंका है।
मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून से सक्रिय रहने से वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रहने के आसार हैं। फिलहाल दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान से लेकर पश्चिम-मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य गुजर रही है। मानसून ट्रफ अनूपगढ़ से लेकर ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही झारखंड के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार का ओडिशा-झारखंड के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
Views Today: 4
Total Views: 146