ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
व्यापारी राजेश पाटीदार की खाचरोद तहसील से 5 किलोमीटर दूर ग्राम घिनोदा में राजेश पाटीदार की सीमेंट-सरिए की दुकान है। व्यापारी का घर दुकान में ही ऊपर की मंजिल पर है। मंगलवार दोपहर को करीब 1:30 बजे व्यापारी की बेटी दुकान के गल्ले पर बैठी थी। इसी दौरान दो युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दुकान से करीब 2 हजार रुपये का सामान खरीदा। जब दुकानदार युवती ने युवक से लिए पैसे गल्ले में रखे इसी दौरान दोनों युवकों ने गल्ले में रखे कैश को देखा, उन्होंने युवती को बातों में उलझाया और सामान का रेट पूछा। युवती जैसे ही पिता से सामान का रेट पूछने गई दोनों बदमाश युवकों ने गल्ले में रखे 30 हजार रुपये पार कर दिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
विस्तार
उज्जैन के खाचरोद थाना इलाके के घिनोदा में दो बदमाशों ने दुकान के काउंटर में बैठी व्यापारी की बेटी को बातों में उलझाकर गल्ले से 30 हजार रुपये कैश निकाल लिया और फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
व्यापारी राजेश पाटीदार की खाचरोद तहसील से 5 किलोमीटर दूर ग्राम घिनोदा में राजेश पाटीदार की सीमेंट-सरिए की दुकान है। व्यापारी का घर दुकान में ही ऊपर की मंजिल पर है। मंगलवार दोपहर को करीब 1:30 बजे व्यापारी की बेटी दुकान के गल्ले पर बैठी थी। इसी दौरान दो युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दुकान से करीब 2 हजार रुपये का सामान खरीदा। जब दुकानदार युवती ने युवक से लिए पैसे गल्ले में रखे इसी दौरान दोनों युवकों ने गल्ले में रखे कैश को देखा, उन्होंने युवती को बातों में उलझाया और सामान का रेट पूछा। युवती जैसे ही पिता से सामान का रेट पूछने गई दोनों बदमाश युवकों ने गल्ले में रखे 30 हजार रुपये पार कर दिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
Views Today: 2
Total Views: 30