Mp Madhya Pradesh Weather Update Today: Red Alert For Excessive Rain In Chhindwara, Burhanpur, Khandwa Narmadapuram – Mp Weather Today: छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा नर्मदापुरम में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट

schol-ad-1

मध्य प्रदेश में मानसून ज्यादा ही एक्टिव है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। नदी-नाले उफन रहे हैं, रास्ते कट रहे हैं, संपर्क टूट रहा है। बिजली गिरने से लोगों की जानें जा रही हैं। 1 जून से 12 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6 प्रतिशत कम, तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।  

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर-जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। घोड़ाडोंगरी में 24, चिंचौली में 23, सौसर में 21, तिरोड़ी, तमिया में 20, बिछुआ, भीमपुर में 19, शाहपुर में 18, बैतूल में 14, मो.बड़ोदिया में 13, कुरई, बारासिवनी, पचमढ़ी में 11, सिवनी मालवा, कटंगी, बालाघाट में 10, लालबर्रा, पांडुर्णा, खैरलांजी, गरोठ में 8, खंडवा, पठारी, न्यू हरसूद में 7 सेमी तक पानी गिरा है। 

 

यहां रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। पांच इंच या ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

यहां ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि भोपाल-उज्जैन संभाग के जिलों में तथा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, धार, गुना जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना बताई गई है। 

यहां यलो अलर्ट

शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में तथा गुना, ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 

 

बारिश से रास्ते बंद, संपर्क कटा

प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश का कहर जारी है। श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर आ गई है। चंबल का जलस्तर भी बढ़ रहा है। खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर पानी आने से हाईवे को बंद करना पड़ा। हरदा में निचली बस्तियों को खाली कराकर लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। छिंदवाड़ा में गहरा नाला के पास तेज बहाव की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद है। छिंदवाड़ा जिले में ही बिछुआ जाने वाले रास्ते में पुल का एक हिस्सा टूट गया है। यहां भी आवागमन बंद हो गया है। छिंदवाड़ा-नागपुर रेल ट्रैक 5 घंटे बंद रहा। भंडार कुंड से भीमालगोंडी के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से रात 8.30 बजे तक ट्रैक बंद रहा।

 

लगातार बारिश के मद्देनजर राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया गया है। 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित बनाए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम भी कार्य कर रही है।

हरदा में स्कूल बंद

भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को बुधवार 13 जुलाई को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे वर्षा ऋतु से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए घर पर ही रहें, अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा अपना व अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। 

 

सीहोर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। रेहटी नगर में  बजरंग चौक तक भब्बड़ नदी का पानी आ गया है, हालांकि नगर परिषद की सूझबूझ के कारण रेहटी नगर पानी में डूबने से बच गया। 

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!