Rivers In Spate Due To Heavy Rains In Madhya Pradesh, Water Filled From Road To Railway Track, Mp Weather Update In Hindi – Mp Weather Update: बारिश से बिगड़े हालात, उफान पर नदियां, रेलवे ट्रैक तक पानी, तस्वीरों में देखें आसमानी आफत

schol-ad-1

मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के हालात बिगड़ रहे हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते कई बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते नदी के किनारे पर बसी बस्तियों के डूबने का खतरा मंडरा रहा है। जबकि जिन जिलों में भारी बारिश हुई है वहां निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने के चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि कई जगह घर गिरने और पेड़ गिरने से लोगों के जान माल का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इटारसी में कई घरों में घुसा पानी

भारी बारिश के कारण इटारसी क्षेत्र की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई क्षेत्रों में पानी भरने की सूचना के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशों पर जिला मुख्यालय होमगार्ड लाइन में तैनात एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की 2 क्यूआरटी टीमों ने जलभराव वाले क्षेत्रों में मोर्चा संभाला। इटारसी के नदी मोहल्ला बस्ती में जलभराव की स्थिति होने पर मोटर बोट के जरिए करीब 45 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। इटारसी के टॉवर मोहल्ला, प्रधान मोहल्ला में जलभराव की स्थिति होने के चलते राहत एवं बचाव कार्य जारी है। क्यूआरटी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

तवा डैम के 10 गेट खोले गए

भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 में से 10 गेट खोल दिए गए हैं। नदी के आसपास निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। तवा डैम के गेट खोले जाने के चलते आस पास के क्षेत्रों जैसे रायसेन, होशंगाबाद, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर और खंडवा जिले में लोगों को अलर्ट किया गया है। मरोड़ा, सोनतलाई, मेहराघाट, सांगाखेड़ा कला, बांद्राभान, रायपुर गांव तवा नदी से लगे हुए हैं। यहां भी अलर्ट जारी किया गया है।

 

वहीं, बैतूल में ताप्ती नदी के पारसडोह डैम के 2 गेट खोले गए हैं। सारणी में सतपुड़ा डैम से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। प्रति सेकंड 67 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट खुलने से तापती, नर्मदा समेत छोटी नदियां भी उफान पर हैं।

 

इटारसी-नागपुर रेल ट्रैक बंद 

भारी बारिश के चलते इटारसी नागपुर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते इटारसी नागपुर ट्रैक बंद कर दिया गया है। इस रूट की सभी गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इटारसी से नागपुर रेल रूट पर कीरतगढ़-ताकू के बीच ट्रैक पर पानी भर गया है। गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन से डायवर्ट रूट वाया खंडवा-बडनेरा-वर्धा-बल्लारशाह होकर चलाया जा रहा है। जबकि नागपुर इटारसी रेल ट्रैक चालू है।

सिवनी में 6 दुकानें गिरी 

सिवनी में भारी बारिश के चलते नगर पालिका की बुधवारी तालाब स्थित कॉम्प्लेक्स की 6 दुकानें अचानक गिर गई। बताया जा रहा है कि दुकानें जर्जर हालत में थी और लंबे समय से उनका मेंटेनेंस नहीं हुआ था। वहीं, दुकानों के गिरने से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

खरगोन में मछलियों के मरने से हड़कंप

खरगोन जिले में नर्मदा नदी में सैकडों की संख्या में मरी मछलियां मिली हैं। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के चलते नावड़ातोडी गांव के पास मृत मछलियां मिली हैं। लोग नर्मदा नदी के किनारे जाने से डर रहे हैं। फिलहाल मछलियों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि माना जा रहा है कि खेतों में डाले जाने वाले रासायनिक पदार्थ बारिश के चलते बहकर नदी तक आए होंगे, जिसके चलते मछलियों की मौत हो गई। प्रदूषण विभाग मामले की जांच कर रहा है।

 

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!