Mp Madhya Pradesh Weather Update Today: Rain Continues, Heavy Rain Alert In 12 Districts Of The State In Next 24 Hours – Mp Weather Today: बारिश का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटों में प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

schol-ad-1

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान है। बीते दिनों की झमाझम बारिश से अब थोड़ी राहत है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट है। हालांकि कई जगह अब भी अपेक्षाकृत बारिश नहीं हो सकी है। अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। बिरसा में 12, मलाजखंड, लखनादौन में 9, परसवाड़ा, शाजापुर में 8, अमरवाड़ा, नवीबाग, राजगढ़, सीहोर, रायेसन में 7, करेली, नरसिंहपुर, भोपाल एयरपोर्ट में 6, तिरोड़ी, धनौरा, बैहर, बैरसिया, भैसदेही, घोड़ाडोंगरी, कुंभराज, भोपाल शहर, शमशाबाद, आष्टा, नटेरन में 5 सेमी बारिश हुई है। 

24 घंटे में यहां इतनी बारिश

इलाकेबारिश (मिलीमीटर में)
मलाजखंड89.2
रायसेन64.6
नरसिंहपुर57
खंडवा36
मंडला33.8
पचमढ़ी25
ग्वालियर 24.4
गुना 23.4
जबलपुर19.3
नर्मदापुरम16.6
धार13.1
छिंदवाड़ा12.6
रतलाम11
दमोह8
इंदौर6.7
बैतूल5.8
उज्जैन4.6
नौगांव3.6
सतना3.4
खजुराहो-सागर3

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यलो अलर्ट बता रहा है कि शहडोल संभाग के जिलों में तथा सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, साथ ही बिजली भी गिर सकती है। 

मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर में सौराष्ट्र के पास अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे लेकर ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक मानसून ट्रफ बना हुआ है, जो दीसा, सागर, पेंड्रा रोड से होकर गुजर रहा है। शुक्ला के मुताबिक इन तीन वेदर सिस्टम के असर से शनिवार को पूरे प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।

विस्तार

मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान है। बीते दिनों की झमाझम बारिश से अब थोड़ी राहत है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट है। हालांकि कई जगह अब भी अपेक्षाकृत बारिश नहीं हो सकी है। अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। बिरसा में 12, मलाजखंड, लखनादौन में 9, परसवाड़ा, शाजापुर में 8, अमरवाड़ा, नवीबाग, राजगढ़, सीहोर, रायेसन में 7, करेली, नरसिंहपुर, भोपाल एयरपोर्ट में 6, तिरोड़ी, धनौरा, बैहर, बैरसिया, भैसदेही, घोड़ाडोंगरी, कुंभराज, भोपाल शहर, शमशाबाद, आष्टा, नटेरन में 5 सेमी बारिश हुई है। 

24 घंटे में यहां इतनी बारिश

इलाकेबारिश (मिलीमीटर में)
मलाजखंड89.2
रायसेन64.6
नरसिंहपुर57
खंडवा36
मंडला33.8
पचमढ़ी25
ग्वालियर 24.4
गुना 23.4
जबलपुर19.3
नर्मदापुरम16.6
धार13.1
छिंदवाड़ा12.6
रतलाम11
दमोह8
इंदौर6.7
बैतूल5.8
उज्जैन4.6
नौगांव3.6
सतना3.4
खजुराहो-सागर3

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यलो अलर्ट बता रहा है कि शहडोल संभाग के जिलों में तथा सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, साथ ही बिजली भी गिर सकती है। 

मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर में सौराष्ट्र के पास अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे लेकर ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक मानसून ट्रफ बना हुआ है, जो दीसा, सागर, पेंड्रा रोड से होकर गुजर रहा है। शुक्ला के मुताबिक इन तीन वेदर सिस्टम के असर से शनिवार को पूरे प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!