Ex Girlfriend Kills Stalker With Knife In Shahdol Madhya Pradesh – ये इश्क जानलेवा है!: शादी के बाद भी दूरबीन से रखता था नजर, पूर्व प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला

ख़बर सुनें

यह कहानी फिल्मी है। शहडोल जिले में एक युवक को उसकी ही पूर्व प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। उसका गुनाह इतना था कि वह शादी के बाद भी दीवानगी नहीं छोड़ सका और पूर्व प्रेमिका पर दूरबीन से नजर रखने लगा था।  पूर्व प्रेमिका ने अपने नए पति के साथ उसे इतना पीटा कि खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

शहडोल के सोनटोला जंगल में संदीप गुप्ता का शव 29 जुलाई को पुलिस को मिला था। संदीप गुप्ता के हाथ पेड़ के पीछे गमछे से बंधे थे। गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे। शरीर से काफी खून बह चुका था। तब गोहपारू पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 48 घंटे में पुलिस ने केस सुलझा लिया और हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी बनाई थी। हत्यारों को पकड़वाने वाले को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी। एडीजी डीसी सागर ने भी तीस हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। 

सागर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या संदीप गुप्ता की पूर्व प्रेमिका काजल सोनी ने की है। दरअसल, संदीप गुप्ता की शादी हो चुकी थी। शादी होने के बाद काजल ने उससे साफ कह दिया था कि वह उससे दूर ही रहे। इसके बाद भी संदीप गुप्ता पिछले एक साल से काजल का पीछा करता था। दूरबीन से काजल के घर में एवं बाथरूम आते-जाते नजर रखता था। इस दौरान काजल की दोस्ती कोतमा के अफरोज अंसारी से हो गई। संदीप गुप्ता के मोबाइल में काजल की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी थे, जिन्हें आपत्तिजनक कहा जा सकता था। संदीप गुप्ता उन्हें लीक करने की धमकी देता था। तब काजल ने अफरोज के साथ मिलकर संदीप को इसकी सजा देने का फैसला किया।  

पर्स में चाकू रखकर निकली थी काजल 
काजल सोनी गोहपारू से शहडोल के लिए 28 जुलाई को निकली तो उसने पर्स में चाकू रखा था। संदीप ने इस बार भी बाइक से बस का पीछा किया। सोन नदी के पास काजल ने बस रुकवाई और संदीप की बाइक पर बैठक सोनटोला जंगल की ओर गए। बाइक को जंगल में खड़ी कर दोनों बात कर रहे थे। बातों-बातों में काजल ने संदीप के हाथ पेड़ के पीछे बांध दिए। इसके बाद उसने गुस्से में अफरोज के दिए चाकू से उस पर हमले किए और उसकी जान ले ली। इसके बाद काजल ने  सामान्य दिनचर्या का पालन किया। उसने अफरोज को हत्या की जानकारी भी दी। पुलिस ने 22 वर्षीय काजल सोनी के साथ ही 30 वर्षीय अफरोज को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

विस्तार

यह कहानी फिल्मी है। शहडोल जिले में एक युवक को उसकी ही पूर्व प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। उसका गुनाह इतना था कि वह शादी के बाद भी दीवानगी नहीं छोड़ सका और पूर्व प्रेमिका पर दूरबीन से नजर रखने लगा था।  पूर्व प्रेमिका ने अपने नए पति के साथ उसे इतना पीटा कि खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

शहडोल के सोनटोला जंगल में संदीप गुप्ता का शव 29 जुलाई को पुलिस को मिला था। संदीप गुप्ता के हाथ पेड़ के पीछे गमछे से बंधे थे। गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे। शरीर से काफी खून बह चुका था। तब गोहपारू पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 48 घंटे में पुलिस ने केस सुलझा लिया और हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी बनाई थी। हत्यारों को पकड़वाने वाले को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी। एडीजी डीसी सागर ने भी तीस हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। 

सागर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या संदीप गुप्ता की पूर्व प्रेमिका काजल सोनी ने की है। दरअसल, संदीप गुप्ता की शादी हो चुकी थी। शादी होने के बाद काजल ने उससे साफ कह दिया था कि वह उससे दूर ही रहे। इसके बाद भी संदीप गुप्ता पिछले एक साल से काजल का पीछा करता था। दूरबीन से काजल के घर में एवं बाथरूम आते-जाते नजर रखता था। इस दौरान काजल की दोस्ती कोतमा के अफरोज अंसारी से हो गई। संदीप गुप्ता के मोबाइल में काजल की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी थे, जिन्हें आपत्तिजनक कहा जा सकता था। संदीप गुप्ता उन्हें लीक करने की धमकी देता था। तब काजल ने अफरोज के साथ मिलकर संदीप को इसकी सजा देने का फैसला किया।  

पर्स में चाकू रखकर निकली थी काजल 

काजल सोनी गोहपारू से शहडोल के लिए 28 जुलाई को निकली तो उसने पर्स में चाकू रखा था। संदीप ने इस बार भी बाइक से बस का पीछा किया। सोन नदी के पास काजल ने बस रुकवाई और संदीप की बाइक पर बैठक सोनटोला जंगल की ओर गए। बाइक को जंगल में खड़ी कर दोनों बात कर रहे थे। बातों-बातों में काजल ने संदीप के हाथ पेड़ के पीछे बांध दिए। इसके बाद उसने गुस्से में अफरोज के दिए चाकू से उस पर हमले किए और उसकी जान ले ली। इसके बाद काजल ने  सामान्य दिनचर्या का पालन किया। उसने अफरोज को हत्या की जानकारी भी दी। पुलिस ने 22 वर्षीय काजल सोनी के साथ ही 30 वर्षीय अफरोज को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!