चार लाइनों में लगकर मिल सकते है प्रवेश
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चारधाम से श्रद्धालुओं के लिए चार लाइन लगाई गई हैं। चार स्थानों पर होल्डअप एरिया बनाया गया है। लोग दर्शन करने के बाद विश्राम धाम से होकर मार्बल गलियारे से मुख्य पालकी गेट से बाहर आएंगे। वहीं, सामान्य श्रद्धालु- भील समाज की धर्मशाला में वाहन पार्क कर दातार अखाड़ा की गली से चारधाम मंदिर के जिकजैक से होकर हरसिद्धी मंदिर चौराहा से बड़ा गणेश मंदिर के सामने, चार नंबर गेट से विश्राम धाम पहुंचेंगे। यहां से होते हुए नए पुल से नागचंद्रेश्वर मंदिर जाएंगे। दर्शन के बाद वापस विश्राम धाम से होकर मार्बल गलियारे से मंदिर के मुख्य पालकी गेट से बाहर होंगे।
टिकट लेकर ऐसे कर सकते हैं प्रवेश
शीघ्र दर्शन टिकट लेने वाले दर्शनार्थी चारधाम मंदिर की ओर से आकर हरसिद्धि मंदिर चौराहे से शामिल होकर दूसरी कतार से सामान्य दर्शनार्थी के साथ ही महाकाल मंदिर तक पहुंचेगे। वापसी में मुख्य गेट से बाहर होकर वापस हरसिद्धी चौराहे तक पहुंच सकेंगे। वहीं, वीवीआईपी दर्शनार्थियों के लिए निर्माल्य गेट से प्रवेश कराने के बाद सभा मंडप के ऊपर से होकर रैंप से विश्राम धाम पहुंचकर नए पुल से दर्शन करने की व्यवस्था बनाई गई है। वापसी नए पुल से विश्राम धाम होकर सभामंडप के ऊपर से रैंप में होगी। महाकाल दर्शन के लिए चारधाम के जिकजैक से होकर रुद्रसागर के पास से निर्गम मार्ग से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। दर्शन के बाद शहनाई गेट से वापसी होगी। मंदिर जाते समय प्रसाद न ले जाएं, जल, दूध विश्राम धाम में चढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
यहां करें वाहन पार्कः कर्क राज मंदिर, नृसिंह घाट, कार्तिक मेला मैदान, भील धर्मशाला मैदान में
Views Today: 2
Total Views: 36