Nancy Pelosi Taiwan visit | पेलोसी की ताइवान यात्रा: रूस ने चीन के रुख का किया समर्थन

Russia-Ukraine war could take even worse form, Putin approves sending volunteer fighters: report

File Photo

मॉस्को. रूस (Russia) ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) के जरिये चीन (China) को कथित उकसाने की कोशिश करने को लेकर मंगलवार को कड़ी चेतावनी दी। क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने कहा कि इससे तनाव नई खतरनाक स्थिति तक पहुंच सकता है।

उल्लेखनीय है कि पेलोसी मंगलवार को मलेशिया से रवाना हुईं और इसकी वजह से बीजिंग के साथ तनाव बढ़ रहा है, जो स्वशासित द्वीप को अपना हिस्सा मानता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने चेतावनी दी कि इस तरह के दौरे “बहुत ही उकसावे”वाले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि “यह इलाके में स्थिति खराब कर सकते हैं और तनाव बढ़ा सकते हैं।” संवाददाताओं के सवाल पर पेस्कोव ने दोहराया कि रूस इस मुद्दे पर चीन के साथ “एकजुट” है। उन्होंने कहा कि ताइवान का मुद्दा बीजिंग के लिए बहुत ही संवेदनशील है।

पेस्कोव ने कहा, “इस मुद्दे को सम्मान और संवेदनशीलता के साथ निपटने के बजाय अफसोसजनक रूप से अमेरिका ने संघर्ष का रास्ता चुना। इससे अच्छा नहीं होने वाला। हम अफसोस ही व्यक्त कर सकते हैं।” (एजेंसी)

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!