Madhya Pradesh: Mayor Takes Oath In Gwalior, Ceremony Will Be Held In Indore On August 5 – Madhya Pradesh: ग्वालियर में महापौर ने ली शपथ, इंदौर में पांच अगस्त को होगा समारोह

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के नगर निगमों के चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है। ग्वालियर में 57 साल बाद नगर सरकार में लौटी कांग्रेस ने सोमवार को महापौर का शपथ ग्रहण कराया। अब कांग्रेस नगर सरकार चलाएगी। वहीं इंदौर में भाजपा महापौर का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है।

बता दें कि ग्वालियर में 57 साल कांग्रेस महापौर पद पर जीती है। ये जीत इस मायने में भी अहम हो जाती है क्योंकि यहां के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी टीम भी भाजपा में शामिल हो गई है। इस लिहाज से यहां कांग्रेस काफी कमजोर मानी जाने लगी थी। इसके अलावा ग्वालियर भाजपा का गढ़ कहा जाता था। इसलिए कांग्रेस इस जीत का जश्न लगातार मना रही है। सोमवार को नगर निगम महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। महापौर शोभा सतीश सिकरवार ने शपथ ली है।  शपथ लेने के साथ ही अब ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार कामकाज संभालेगी। पांच अगस्त को परिषद का पहला सम्मेलन होगा, जो पार्षद शपथ ले चुके होंगे वही वोट डालेंगे। 

इंदौर में पांच अगस्त को होगा शपथ ग्रहण
इंदौर के भाजपा महापौर पुष्यमित्र भार्गव का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि सीएम मौजूद नहीं रह पाएंगे। हालांकि इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है। कुछ दिन पहले ही पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भोपाल जाकर मुलाकात की थी। 5 अगस्त को होने वाले इस समारोह में शपथ ग्रहण कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा करवाई जाएगी। 8 अगस्त को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें सभापति और अपील समिति का निर्वाचन होगा, जिसकी सूचना कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है और फिर उसके 7 दिन के भीतर महापौर परिषद का गठन किया जाना जरूरी है ..!

विस्तार

मध्य प्रदेश के नगर निगमों के चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है। ग्वालियर में 57 साल बाद नगर सरकार में लौटी कांग्रेस ने सोमवार को महापौर का शपथ ग्रहण कराया। अब कांग्रेस नगर सरकार चलाएगी। वहीं इंदौर में भाजपा महापौर का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है।

बता दें कि ग्वालियर में 57 साल कांग्रेस महापौर पद पर जीती है। ये जीत इस मायने में भी अहम हो जाती है क्योंकि यहां के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी टीम भी भाजपा में शामिल हो गई है। इस लिहाज से यहां कांग्रेस काफी कमजोर मानी जाने लगी थी। इसके अलावा ग्वालियर भाजपा का गढ़ कहा जाता था। इसलिए कांग्रेस इस जीत का जश्न लगातार मना रही है। सोमवार को नगर निगम महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। महापौर शोभा सतीश सिकरवार ने शपथ ली है।  शपथ लेने के साथ ही अब ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार कामकाज संभालेगी। पांच अगस्त को परिषद का पहला सम्मेलन होगा, जो पार्षद शपथ ले चुके होंगे वही वोट डालेंगे। 

इंदौर में पांच अगस्त को होगा शपथ ग्रहण

इंदौर के भाजपा महापौर पुष्यमित्र भार्गव का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि सीएम मौजूद नहीं रह पाएंगे। हालांकि इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है। कुछ दिन पहले ही पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भोपाल जाकर मुलाकात की थी। 5 अगस्त को होने वाले इस समारोह में शपथ ग्रहण कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा करवाई जाएगी। 8 अगस्त को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें सभापति और अपील समिति का निर्वाचन होगा, जिसकी सूचना कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है और फिर उसके 7 दिन के भीतर महापौर परिषद का गठन किया जाना जरूरी है ..!

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!