ताइपे. अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी मलेशिया से उड़ान भरने के बाद मंगलवार रात को ताइवान के ताइपे सोंगशान एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। इसी के साथ पेलोसी स्वशासित द्वीप का दौरा करने वाली अमेरिका की सर्वोच्च अधिकारी बन गई हैं। उधर, पेलोसी की यात्रा से चीन बौखला गया है। उसने कहा कि अमेरिका को इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
बता दें कि नैंसी पेलोसी की सुरक्षित यात्रा के लिए अमेरिका ने पूर्वी ताइवान में चार युद्धपोत तैनात किए हैं। पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही चीन हरकत में आया और उसने सभी यात्री विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया।
US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi arrives in Taipei, Taiwan.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/9IH7f11LgZ
— ANI (@ANI) August 2, 2022
Views Today: 2
Total Views: 70