US Kills Zawahiri | अमेरिकी ड्रोन स्ट्राइक में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ढेर, बोले बाइडेन- ढूंढ कर मारा, इंसाफ हो गया

ZAWAHIRI

Pic: Social Media

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अमेरिका (America) ने अल-कायदा (Al Qaeda) चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Al Zawahiri) को मार दिया है। दरअसल व्हाइट हाउस की तरफ से बीते सोमवार रात इस बाबत जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस के अनुसार,अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में अल-जवाहिरी को अपना निशाना बना लिया है। पता हो कि, अल-जवाहिरी मिस्र का एक सर्जन था, जो बाद में दुनिया के सबसे टॉप आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल हो चूका था।

घटना बाबत, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के ढेर किये जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा- “हमने जवाहिरी को ढूंढकर उसे मौत के घाट उतार मार दिया है। अमेरिका और यहां के लोगों के लिए आगे जो भी खतरा बनेगा, उसे हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। हम आतंक पर अफगानिस्तान में अपने अटैक जारी रखेंगे।”

राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ट्वीट भी किया, “बीते शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के काबुल में एक हवाई हमला किया, जिसमें अलकायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया है। अब इंसाफ हो गया है।”

वहीं साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद, अल कायदा को यह अब लगने वाला अब तक का सबसे बड़ा झटका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल-जवाहिरी की गिनती 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में भी होती थी, जिसमें करीब 3 हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!