नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के बलूचिस्तान (Balochistan) में बाढ़ राहत कार्यों में लगे पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर (Helicopter) का ATC से संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में कमांडर 12 कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज समेत 6 अधिकारी भी सवार थे।। पाकिस्तान के डीजी इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी। फिलहाल हेलिकॉप्टर की तलाश की जा रही है।
इस बाबत पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने जानकारी देते हुए बताया कि, हेलिकॉप्टर में 12कॉर्प्स कमांडर जनरल सरफराज अली और पांच दूसरे सीनियर मिलिटरी अफसर थे। ये बलूचिस्तान में चल रहे बाढ़ राहत ऑपरेशंस की सघन निगरानी कर रहे थे।
वहीं अगर पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो, हेलिकॉप्टर से ATC का संपर्क टूटे हुए 5 घंटों से ज्यादा का समय हो चूका है। पता हो कि पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है। पाकिस्तानी सेना बाढ़ग्रस्त बलूचिस्तान, सिंध, गिलगिट-बालटिस्तान और खैबर प्रांत में फिलहाल एक राहत अभियान चला रही है।
Views Today: 2
Total Views: 56