ट्रैक्टर और ईको मारुति वाहन की जोरदार भिंडत,दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत,अन्य सदस्य घायल

विकास पवार बड़वाह – उज्जैन से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे एक भोपाल के परिवार का चार पहिया वाहन बड़वाह स्थित निर्मल उद्योग के समीप आकर ट्रैक्टर वाहन से दुर्घटना गस्त हो गया ।जिसमे एक 50 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई ।वही मारुति वाहन में बैठे करीब सात सदस्य भी घायल हो गए ।दरअसल बड़वाह के इंदौर रोड स्थित निर्मल उद्योग के समीप रविवार दोपहर करीब चार बजे एक ट्रैक्टर और ईको मारुति वाहन की जोरदार टक्कर हो गई ।इस दुर्घटना के दौरान भोपाल के एक परिवार के करीब 7 सदस्य उज्जैन दर्शन करने के बाद ओंकारेश्वर जा रहा थे।तभी बड़वाह के इंदौर रोड पर ट्रैक्टर और यात्रियों के मारुति वाहन की जोरदार टक्कर हो गई ।जिसमे 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला कामिनी पति आर के शर्मा को गंभीर चोट आई ।जबकि वाहन में बैठे सभी सदस्यों को चोट आई । इस घटना में 9 वर्षीय बालिका सानवी पिता सुरेश को भी मामूली चोट आई ।जिन्हे उपचार के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल ले जाया गया । जहा प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को इंदौर रैफर किया गया ।लेकिन महिला की हालत सीरियस होने के कारण परिवार सदस्य महिला को उपचार के लिए अन्य निजी हास्पिटल लेकर गए । जहा उपचार के दौरान डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद महिला को वापस शासकीय अस्पताल पीएम के लिए लाया गया ।बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जोरदार हुई की ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई ।जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया ।फिलाल बड़वाह पुलिस इस मामले में जांच कर ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है ।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!