नए चांद के साथ शुक्रवार रात्रि इस्लामी नववर्ष की हुई शूरुआत 

 विकास पवार 

बड़वाह – नए चांद के साथ शुक्रवार रात्रि इस्लामी नववर्ष की शूरुआत हुई। इसी के साथ हजरत इमाम हुसेन की याद में 11 दिनों तक मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व की भी शूरुआत हुई। सभी समाजजनों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।दरअसल बड़वाह में शुक्रवार रात्रि चांद देखकर मोहर्म पर्व का आगाज हुआ ।जिसके मद्देनजर शनिवार रात 9.30 बजे मौलाना आजाद मार्ग से मुस्लिम अंजुमन के सानिध्य में चोकी ओर अलम का जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। जिसमे सेकड़ो समाजजन शामिल हुए। जुलूस मौलाना आजाद मार्ग से शुरु होकर शहर के मुख्य चौराहा, एम जी रोड होकर नागेश्वर मार्ग स्थित कदीमी मस्जिद पहुचा। इस दौरान मज्जिद में फ़ातेहा ख्वानी के बाद जुलूस मौलाना आजाद मार्ग पहुंचा। जहा जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में मुस्लिन अंजुमन के सदर एवं भारी संख्या में सैकड़ों समाजजन मोजुद थे। इस दौरान युवाओं ने ढोल ताशे बजाकर या हुसैन या हुसैन के जयघोष लगाए ।जुलूस निकलने के दौरान सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस जवान तैनात रहे।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!