Maldives President Visit India | मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह 1-4 अगस्त तक करेंगे भारत का दौरा

(Image-Twitter)

(Image-Twitter)

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह एक से चार अगस्त तक भारत का दौरा करेंगे जिसमें दोनों देशों के बीच बहुआयामी गठजोड़ एवं द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जायेगी । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि मालदीव के राष्ट्रपति के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है ।

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत भी करेंगे । बागची ने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों को अपने बहुआयामी गठजोड़ तथा द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा । 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति सोलिह भारतीय कारोबारी शिष्टमंडल से भी मुलाकात करेंगे । उनका मुम्बई जाने का भी कार्यक्रम है।बागची ने कहा कि मालदीव, भारत का महत्वपूर्ण पड़ोशी देश है तथा हमारी ‘पड़ोस प्रथम’ नीति में उसका अहम स्थान है। (एजेंसी)

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!