दैनिक अनोखा तीर हरदा– जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज सम्पन्न हुआ। कुल 10 वार्ड में से इस बार 6 सदस्य भाजपा, 2 जयस, 1 कांग्रेस एवं 1 निर्दलीय चुनकर आए हैं। एक निर्दलीय सदस्य के पति कृषि मंत्री कमल पटेल के विधायक प्रतिनिधि हैं। उन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा से गजेंद्र शाह एवं कांग्रेस से लक्ष्मीनारायण ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा द्वारा उनके 4 प्रत्याशियों के टेंडर वोट डलवा जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव के बहिष्कार की बात कही है मगर जिला पंचायत में हुई निर्वाचित प्रत्याशियों के परिणाम में भाजपा समर्थित गजेंद्र शाह को 10 पंचायत सदस्यों में से 7 मत मिलकर हरदा जिला पंचायत के अध्यक्ष पर काबिज हुए। वही कांग्रेस प्रत्याशी को एक भी मत नहीं मिल सका। साल 2000 में हुआ था जिला पंचायत का गठन तब से लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी पद पर रही इस बार का अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में गया है।
Views Today: 2
Total Views: 64