दैनिक अनोखा तीर,नर्मदापुरम । जिला सहकारी बैंक मर्यादित नर्मदापुरम के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पद का प्रभार आर.के.गंगेले ने ग्रहण कर अपनी ज्वाईनिंग दी।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व सीईओ आरके दुबे को अपेक्स बैंक द्वारा अनियमितता तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना व निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने पर निलम्बित कर दिया गया था। निलंबन अवधि दौरान उनका मुख्यालय ग्वालियर किये गया है। श्री दुबे के निलंबन पश्चात 19 जुलाई को दमोह से एसके कनोजिया की पदास्थापना नर्मदा पुरम की थी। किन्तु उनके 6 अगस्त तक अवकाश पर चले जाने पर बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने 25 जुलाई को सहायक आयुक्त सहकारिता को बैंक के सीईओ की जिम्मेदारी दी थी। किन्तु श्री चौरसिया द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रभार लेने से इंकार कर दिया गया था। जिसे आयुक्त नर्मदापुरम ने कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करने पर कलेक्टर की अनुशंसा अनुसार निलम्बित कर दिया।
भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नर्मदापुरम- हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभाव लेने के लिए कोई भी उच्च अधिकारी तैयार नहीं हो रहा था। चूंकि आरके दुबे के कार्यकाल में भारी आर्थिक अनियमितताएं होने के कारण कोई भी साफ सुथरा अधिकारी अपने गले में यह घंटी नहीं बांधना चाहता। मामला तूल पकड़ने पर रजिस्ट्रार सहकारिता सहित अपेक्स बैंक के प्रबन्ध संचालक तक के लिये आरके दुबे सिरदर्द बन गया। जिस पर 27 जुलाई को आरके गंगेले विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विजिलेंस एवं उपार्जन कक्ष अपेक्स बैंक को नर्मदापुरम बैंक के सीईओ हेतु आदेश जारी किया गया। विभागीय आदेश पर आज श्री गंगेले ने बैंक आकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
Views Today: 2
Total Views: 94