मध्यप्रदेश : किसकी किस्मत कब मेहरबान हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। आज भी देश में कई ऐसे गांव है। जहां पर खाना बनाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का ईस्तेमाल किया जाता है। लकड़ी (Woods) का इंतजाम करने के लिए लोग आस-पास के जंगलों (Forest) में जाते हैं और खाना बनाने के लिए ईंधन का इंतजाम करके घर आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आप किसी जंगल में लकड़ी लेने जाएं और वहां पर आपको हिरा (Diamond) मिल जाए। यह सुनकर यकीन तो नहीं होता, लेकिन ऐसा ही हकीकत में हुआ है एक महिला के साथ।
दरअसल, यह कहानी मध्यप्रदेश (Madya Pradesh) के पन्ना नामके एक नगर की है। जहां पर गेंदा बाई नाम की एक महिला जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी लेकिन उसके हाथ तो खजाना ही लग गया। जंगल में महिला को 4.39 कैरेट का हीरा मिला है। बता दें, गेंदा बाई जंगल (Forrest) में जाकर लकड़ी इकट्ठा करती हैं। उसके बाद वो उसे बेचती है। उनसे जो पैसे आते हैं उससे उसका घर खर्च चलता है। अपना घर चलाने के लिए गेंदा बाई मजदूरी का काम भी करती हैं।
यह भी पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, महिला द्वारा प्राप्त किए गए हीरे की नीलामी की जाएगी। इसेक बाद जो कीमत तय होगी, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर बाकी बचे पैसे का भुगतान उस महिला को किया जाएगा। जिसपर गेंदा बाई (Genda Bai) का कहना है कि हीरे (Diamond) की नीलामी से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वह घर के निर्माण और अपनी बेटियों की शादी में करेंगी।
Views Today: 2
Total Views: 34