नई दिल्ली. सोमालिया (Somalia) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के 2 शहरों में बीते बुधवार को अलग-अलग बम हमलों (Bomb Explosion Case) में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और 23 घायल हो गए हैं।
इसमें से पहली घटना लोअर शबेले क्षेत्र के मार्का शहर में हुई है, जहां एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इसमें 13 लोगों की जान चली गई, जबकि पांच घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी घटना लोअर शबेले क्षेत्र के अफगोय शहर में हुई है , जहां दो हमले हुए। इनमें 6 लोग मारे गए, जबकि 18 अन्य घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि, बीते मई महीने में भी सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोटों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई थी और 70 घायल हो गए थे। मोगादिशु के प्रमुख बाजार बाकारा स्थित एक मस्जिद में यह दो बम विस्फोट हुए थे।
Views Today: 2
Total Views: 98