दैनिक अनोखा तीर, हरदा। बारिश के मौसम में आये दिन कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पढ़ने देखने को मिलती रहती है। कहीं ड्राइवर की लापरवाही से बस, ट्रक, ट्रेक्टर तो कहीं अति आत्मविश्वास के कारण युवा वर्ग मोटरसाइकिल अथवा चार पहिया वाहनों को उफनती नदियों से निकालने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए होशंगाबाद जिले के सुहागपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौधरी मदन मोहन समर ने बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों से अपील करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
उल्लेखनीय है कि चौधरी मदन मोहन समर पुलिस अफसर होने के साथ ही देश के प्रसिद्ध कवि भी हैं। काव्य मंचों पर देश और समाज की समस्याओं पर अपनी काव्य शैली के माध्यम से तीखे व्यंग प्रहार करने वाले श्री चौधरी ने अपने इस वीडियो के माध्यम से जो अपील की है उसे देश के लगभग दस लाख लोगों ने देखा है। इस बात की पुष्टि स्वयं फेसबुक द्वारा की गई है। एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर बरसात दौरान उफनती एक नदी के किनारे खड़े होकर लोगों से अपील की है कि वह बरसात के मौसम में यात्रा दौरान पूरी सावधानी बरतें। किसी भी नदी नाले के पुल पर पानी होने की स्थिति में स्वयं अथवा ड्राइवर को वाहन पुल से ना निकालने दें। अगर बस या चार पहिया वाहन का चालक आपको विश्वास भी जताएं कि वह इतने पानी में आसानी से वहां निकाल सकता है तो भी आप उसे रोक दें। इसी प्रकार अगर यात्री ड्राइवर पर वाहन निकालने के लिए दबाव बनाएं तो ड्राइवर भी इसके लिए मना कर दें। उन्होंने कहा कि आपकी व आपके वाहन की क्षमता और शक्ति से अधिक पानी की शक्ति होती है। आपका जीवन बहुमूल्य है, आपकी यात्रा दौरान आपके परिवार जन तथा सगे संबंधी आपका इंतजार कर रहे हैं। आप केवल जल्दबाजी के चक्कर में अपने जीवन से खिलवाड़ ना करें। निसंदेह श्री चौधरी ने यथार्थ का वर्णन करते हुए एक सजग पुलिस अधिकारी की तथा समाज के प्रति हमेशा सकारात्मक भाव रखने वाले कवि की भूमिका का इस वीडियो के माध्यम से बखूबी निर्वहन किया है। दैनिक अनोखा तीर भी आप सभी पाठकों से उपरोक्त अनुसार सावधानी बरतने की अपील करता है।
Views Today: 2
Total Views: 42