अमेरिका : अमेरिका में न्यूयॉर्क के गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार (Candidate) ली जेल्डिन(Lee Zeldin) पर एक व्यक्ति ने हमला किया। आरोपी ने बृहस्पतिवार को एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें चाकू मारने की कोशिश की थी। हालांकि, हमले में वह बच गए। उनके चुनाव प्रचार अभियान के आयोजकों ने यह जानकारी दी।
जेल्डिन के प्रचार अभियान के प्रवक्ता केटी विन्सेन्ट्ज ने कहा कि जेल्डिन जब भाषण दे रहे थे, तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और उसने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए पेरिंटन में घटना के एक वीडियो में दिखता है कि व्यक्ति जेल्डिन का हाथ पकड़ता है और दोनों जमीन पर गिर जाते हैं तभी अन्य लोग बीचबचाव करने आते हैं। जेल्डिन के प्रचार अभियान ने कहा कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया और कांग्रेस सदस्य ने अपना भाषण जारी रखा।
यह भी पढ़ें
वह इस नवंबर में मौजूदा डेमोक्रेटिक गवर्नर कैथी होचुल को चुनौती दे रहे हैं। न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष निक लौंगवर्दी ने बताया कि उनके पास हमलावर या उसके हथियार के बारे में कोई विवरण नहीं है। लौंगवर्दी ने कहा, ‘वह ठीक हैं। वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। वहां सिर्फ अराजकता का माहौल बन गया था।’ (एजेंसी)
Views Today: 2
Total Views: 44